केला पौधा

VERTIGO AGRICULTURE

केला पौधा

केले से हम आप बहुत अच्छी तरह वाकिफ है. अपने देश में केले की 500 से अधिक किस्म उगाई जाती है. कृषि वैज्ञानिक बताते हैं कि केले की खेती समुद्र की सतह से 2000 मीटर की ऊंचाई तक की जा सकती है. केले की खेती के लिए आर्दश तापमान 20 से 30 डिग्री सेल्सियस है. अत्यधिक सर्दी और ज्यादा गर्मी दोनों ही केले के पौधों के लिए हानिकारक हैं. किसान इस खेती से एक हेक्टेयर में 60 टन केले उगा सकते हैं. डॉ. राजेंद्र प्रसाद केन्द्रीय कृषि विश्वविद्यालय, पूसा, समस्तीपुर, बिहार के फल वैज्ञानिक डाक्टर एस के सिंह ने TV9 हिंदी को केले की खेती से जुड़ी अहम जानकारी दी है.अगर एक बीघे में केले की खेती करते हैं तो 50 हजार रुपये के करीब लागत आती है और दो लाख रुपये तक की बचत हो जाती है. खास बात ये है कि इस इलाके में जो केले की खेती हो रही है वो जैविक है. यहां के किसान गोबर के खाद का इस्तेमाल करते हैं. केले की कटाई के बाद जो भी इसका कचरा बचता है उसे खेत से बाहर नहीं फेंका जाता है, उसे खेत में ही खाद के रूप में तब्दील कर दिया जाता है. ये खेत की उपज क्षमता को बढ़ाता है.

वॉयरस फ़्री फल
ताजा और स्वस्थ
100% ऑर्गेनिक और इनऑर्गेनिक
...

पौधे लगाने का सही समय

पालीथिन थैले में 8-10 इंच उचाई के ऊतक संवर्धन द्वारा तैयार पौधे रोपण हेतु उपयुक्त होते हैं. पालीथिन के पैकेटों को तेज चाकू या ब्लेड से काटकर अलग कर देते हैं, तथा पौधों को निकाल लेते है, ध्यान यह देना चाहिए कि मिट्टी के पिण्डी न फुटने पाये.

...

एक एकड़ में कितना मुनाफा

केले के बारे में कहा जाता है कि इसकी खेती सही ढंग से करें तो मुनाफा कई गुना तक बढ़ जाता है. सही खेती के लिए कहा जाता है कि पौधे से पौधे के बीच का गैप 6 फीट होना चाहिए. इस लिहाज से एक एकड़ में 1250 पौधे आसानी से और सही ढंग से बढ़ते हैं. पौधों के बीच की दूरी सही हो तो फल भी सही और एकसमान आते हैं.

कृषि विशेषज्ञों की सलाह
Vertigo Agriculture

Top